रांची: जेटेट के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से आज रांची के मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.
अभ्यर्थियों ने मरांडी को अपनी परेशानी से अवगत कराते हुए कहा कि एक तरफ झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार दावा करती है कि राज्य में बड़ी तादाद में शिक्षकों की रिक्तियां हैं.
वहीं दूसरी तरफ हमारी जेटेट की समय-सीमा समाप्त होने की कगार पर है, परंतु सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. यह सरकार की कथनी और करनी को दर्शाता है.
अभ्यर्थियों ने बाबूलाल मरांडी से गुहार लगाई कि वे इस ओर ठोस पहल करते हुए सरकार पर दबाव बनावें ताकि हमारा भविष्य अंधकारमय नहीं हो.
मरांडी ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि वे इस समस्या से निदान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.