विनय गुप्ता,
चतरा: शनिवार को शाम 6:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
कुन्दा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने बताया कि युवक कुन्दा थाना क्षेत्र के बोधाडीह निवासी बैजनाथ साव के पुत्र विमल कुमार को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. युवक कुन्दा से मेडवाडीह जाने वाली मुख्य सड़क पर गिरफ्तारी की गई है.
गिरफ्तारी के दौरान एक देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली बरामद किया गया है. शिवरात्रि मेला में व्यापारियों से लूटपाट के उद्देश्य रोड में छिपकर लगा हुआ था, जिसे घटना के अंजाम देने से पूर्व गिरफ्तारी कर ली गई.
गिरफ्तार युवक को रविवार को न्यालय की हिरासत में भेज दी गई. अभियान में कुन्दा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम, एएसआई गोकर्ण कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे.