लखनऊ: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने रविवार देर रात गोमतीनगर, जानकीपुरम और चिनहट इंसपेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया. गोमतीनगर थाना प्रभारी रहे अमित दुबे, चिनहट प्रभारी रहे सचिन सिंह और जानकीपुरम प्रभारी रहे मोहम्मद अशरफ को लाइन हाजिर किया गया है. इसके अलावा कुछ को नयी तैनाती देते हुए नौ कोतवाली पर नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर को नए थाने गोमतीनगर विस्तार की कमान मिली है. संतोष सिंह अब हजरतगंज के कोतवाल होंगे, जबकि श्याम बाबू शुक्ला को विभूतिखंड कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है.
राजीव द्विवेदी अब आलमबाग इंस्पेक्टर, आलमबाग से ट्रांसफर होकर सरोजनीनगर एसओ बने आनंद कुमार शाही होंगे. साथ ही तेज प्रकाश सिंह को जानकीपुरम, प्रमेन्द्र सिंह को गोमतीनगर और क्षितिज त्रिपाठी को चिनहट कोतवाली, धीरेंद्र उपाध्याय को कृष्णानगर का नया प्रभारी बनाया गया है.