फलक शमीम
रांची, 9 जुलाई : वामदलों द्वारा राजधानी रांची के शहीद चौक से राजभवन तक एक मार्च निकाला गया ।मार्च में सभी वामदल के बड़े नेता शामिल हुए मार्च के बाद 10 सूत्री मांग पत्र राजपाल को सौंपा गया ।
इस मार्च के माध्यम से राज्यपाल को ध्यान आकृष्ट कराने की काम की गई की राज्य में वर्तमान समय में जिस प्रकार से किसानों और गरीब तबके के लोगों मे कानून व्यवस्था को लेकर काफी भय का माहौल बना हुआ है।
Also Read This:- टेनिस : फेडरर ने ग्रैंड स्लैम विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
किसान भुखमरी के कगार पर आ गए है साथ ही मॉब लीनचिंग पर कहा कि राज्य में मॉब लिंचिंग का मामला चरम पर है । इन सभी प्रमुख समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राजपाल अविलम्ब सख्त निर्देश देते हुए राज्य सरकार को राज्य में इस तरह के समस्याओं के तत्काल निदान करा कर राज्य की जनता को इन समस्याओं से छुटकारा दिलवाने का काम करें ।