रांची: झारखंड स्टेट टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन (JSTCA) के तत्वावधान में एकदिवसीय चयन शिविर का आयोजन 23 फरवरी 2020 को सुबह 10 बजे से ITI GROUND, हेहल रांची में अयोजित किया गया जिसमें झारखंड राज्य के अलग अलग जिलों के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. 30 खिलाड़ियों का चयन झारखंड सीनियर टेनिस क्रिकेट टीम के लिए किया गया.
Also Read This: 7 दिनों तक मार्च में रहेंगे BANK बंद
ज्ञात हो कि चयनित खिलाड़ी 18-23 मार्च तक (ओडिशा) एवं 8-12 अप्रैल तक (चंडीगढ़) में टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TCAI) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली फेडरेशन कप एवं चैम्पियंस ट्रॉफी में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.