रांची: रांची के कांके थाना क्षेत्र के मुरूम बाजारटांड़ में 16वर्षीय सतीश मुंडा की हत्या कर शव को पुआल के अंदर छिपा दिया गया था. 22 फरवरी की इस घटना के संबंध में मृतक के पिता की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
पुलिसिया छानबीन में यह बात सामने आई कि मृतक का एक लकड़ी के साथ संबंध था और लड़की के बड़े भाई संजीत पाहन उर्फ छोटे पाहन से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने अपने छोटे भाई (नाबालिग) की संलिप्तता को स्वीकार किया और उसने बताया कि सतीश मुंडा एवं बहन को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के कारण गुस्सा में लकड़ी से पीट-पीट कर सतीश मुंडा की हत्या कर दी गयी थी.
उसकी निशानदेही पर मृतक का खून लगा शर्ट, पैंट और घटना में प्रयुक्त लकड़ी एवं मृतक का सिम कार्ड बरामद किया गया.