सरायकेला/ खरसांवा: सिविल कोर्ट के विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुलदीप ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर महिला को धक्का मारकर भाग रहे पिकअप वैन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दी.
इतना ही नहीं उन्होंने सरायकेला थाना को बुलाकर पीड़ित महिला के परिजन से एफआईआर भी दर्ज कराया. आपको बता दें कि टाटा- सरायकेला मार्ग पर महिला बेगुल महतो मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के साथ जा रही थी, इसी बीच सरायकेला थाना अंतर्गत बीरबांस के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल में पीछे से ठोकर मार दी और तेजी से भागने लगा.
Also Read This: नागरिकों के सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों को बाध्य करने की मांग
वहीं उस दौरान सरायकेला सिविल कोर्ट के विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुलदीप ने अपने सरकारी वाहन से गुजर रहे थे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से न केवल महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, बल्कि पिकअप वैन चालक का पीछा कर वैन चालक को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं सचिव ने अपने सार्थक पहल से न केवल पीड़ित मानवता की मिसाल पेश की बल्कि आम लोगों के लिए एक नजीर भी पेश की.