जम्मू: दिल्ली जल रही है और कश्मीरी अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हैं ये कहना है महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा का. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है. इल्तिजा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि मोदी सरकार ट्रंप की मेहमाननवाजी में व्यस्त है, .
पांच अगस्त के बाद से अपनी मां के ट्विटर अकाउंट को हैंडल कर रही इल्तिजा ने ट्वीट किया है कि महात्मा गांधी की विरासत को विदेशी गणमान्य लोगों द्वारा साबरमती आश्रम में जाने के दौरान ही याद किया जाता है.
मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य स्वागत किया. जबकि उसी दौरान दिल्ली में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. इसी को लेकर इल्तिजा मुफ्ती ने सरकार पर निशाना साधा.