नई दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता, पर्यावरण प्रेमी व पूर्व पत्रकार क्रेग लीसन ने दावा किया है कि नई पीढ़ी को प्लास्टिक का विकल्प मिलेगा और एक नई अर्थव्यवस्था सामने आएगी.
लीसन को मानना है कि प्लास्टिक का संकट हर जगह है और इस परेशानी को जड़ से खत्म करने की जरूरत है. प्लास्टिक से छुटकारा पाने का एकमात्र तरीका यही है कि इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए.
दरअसल, लीसन की फिल्म ‘ए प्लास्टिक ओशन’ ने 15 से अधिक फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार जीते हैं, यह 70 से अधिक देशों में प्रदर्शित की गई है. फिल्म का संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रीमियर हुआ और एक पीढ़ी के भीतर सिंगल यूज प्लास्टिक की लत को समाप्त करने की बात कही.
लीसन ने बताया कि जब वह एक पत्रकार थे, तब कैसे वह पर्यावरण की ओर आकर्षित हुए. वह कहते हैं कि उनकी युवावस्था तस्मानिया समुद्री द्वीप गुजरी है. वह बर्नी शहर में पले-बढ़े है. लीसन कहते हैं कि जब वह पत्रकारिता कर रहे थे, तब बर्नी में ‘पल्प पेपर मिल’ और ‘पेंट पिगमैंट प्लांट’ के कचरे से शहर का समुद्री तट बहुत ज्यादा प्रदूषित था.
वह बताते हैं एक पत्रकार होने के नाते उन्होंने इन प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर खबरें करने शुरू की और नेशनल न्यूज पेपर में उनकी खबरें सुर्खियां बनने लगी. परिणाम स्वरूप कई प्रदूषणकारी उद्योगों को शहर से हटा लिया गया.
पूछे गए एक प्रश्न में उन्होंने यह भी बताया कि उद्योग बंद होने के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गईं. हालांकि कि शहर में नए रोजगार के साधनों का सृजन हुआ और एक नई अर्थव्यवस्था ने जन्म लिया जो ज्यादा टिकाऊ और मजबूत है.