मुंबई: शेयर बाजार में सोमवार को भारी कमजोरी देखने को मिली थी लेकिन आज मंगलवार को बाजार ने हरे निशान में शुरुआत की. लेकिन जैसे जैसे कारोबार बढ़ रहा बाजार में उतार चढ़ाव बढ़ रहा है. बाजार लाल और हरे निशान के बीच गोता लगा रहा है.
बाजार में तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 0.08 परसेंट तेजी के साथ और निफ्टी 0.10 परसेंट तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
सेक्टर के लिहाज से देखें तो 11 में से 7 सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है. खास तौर पर FMCG शेयरों में तेजी बनी हुई है.
मंगलवार को रुपये की तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है. रुपया करीब 0.2 परसेंट तेजी के साथ 71.84 के स्तरों पर कारोबार कर रहा है.