रांची: पलामू में हुए भारी ओलावृष्टि को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि चैनपुर प्रखंड के गरदा पंचायत पहुंचे. ओलावृष्टि से हुए नुकसान का निरीक्षण किया.
ओलावृष्टि से हुए नुकसान को देखते हुए उपायुक्त ने सभी मुखिया को निर्देश दिया है कि आपदा कोष से आपदा पीड़ित सभी लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करें. इसके अलावा सभी मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था तत्काल रुप से करने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया.
उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी को त्वरित जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया, ताकि पीड़ितों को जल्द ही राहत कोष से लाभ दिया जा सके.