रांचीः पूर्व मंत्री एनोस एक्का सहित परिवार के सभी सात सदस्यों को दोषी करार दिया है. सभी को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही साथ 50 50 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. तकरीबन 16.82 करोड़ रुपए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का के मामलों में यह फैसला सुनाया गया है.
इस मामले में एनोस एक्का, उनकी पत्नी मेनन एक्का, भाई गिध्दियन एक्का, रिश्तेदार रोशन मिंज, दीपक लकड़ा, जयकांत बाड़ा और इब्राहीम एक्का दोषी करार दिया गया है.