रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निर्देशक डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धि से संबंधित समीक्षा शुरू कर दी गयी है.
आज पहले दिन उन्होंने रांची, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और खूंटी जिले के सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला डाटा प्रबंधक और जिला के अन्य पदाधिकारियों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया.
यह समीक्षा 28 फरवरी, 2020 तक चलेगी जिसमें प्रत्येक दिन छह छह जिलों की समीक्षा की जाएगी. बुधवार, 26 फरवरी को हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, गिरिडीह, चतरा और बोकारो जिले की समीक्षा की जाएगी. इस अवसर पर डॉ. अमर कुमार मिश्रा, डॉ. दीपावली, डॉ. एल.आर. पाठक, डॉ. रेखा रानी, डॉ. आर. के. सिंह तथा अन्य पदाधिकारी और कोषांगों के परामर्शी उपस्थित थे.