शिमला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के साेलन पहुंचे हैं. जेपी नड्डा यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह सोलन हैलीपेड पर पहुंचे जहां उनका भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने गर्म जोशी से स्वागत किया.
जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा सोलन में एक जनसभा में शामिल होंगे और उसके बाद वह नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही जेपी नड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बैठक करेंगे.