उत्तर प्रदेश: संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैरजरूरी बताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि 12-15 लोग तलवार लेकर आएंगे, मार-काट करेंगे तो उनकी आरती नहीं उतारी जाएगी. अगर लोगों को इस बात की गलतफहमी है कि वे आगजनी कर सकते हैं, सार्वजनिक संपत्तियों का नुकसान पहुंचा सकते हैं, तो हम इस गलतफहमी को दूर करना जानते हैं.
उन्होंने कहा कि आगजनी और तोड़फोड़ करके कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. नोट कर लें, गलतफहमी है तो दिमाग से निकाल दें, कयामत का दिन कभी नहीं आने वाला. आखिर देश की छवि आप लोग क्यों खराब करना चाहते हैं? देश में आगजनी और तोड़फोड़ करके निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर वे लोग क्या चाहते हैं? ऐसे लोग एक बात साफ-साफ नोट कर लें कि वह गलतफहमी के शिकार न हों क्योंकि अगर कोई गलतफहमी का शिकार होगा तो उसका समाधान हम अच्छे से करना जानते हैं.
योगी ने विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर तंज किया ‘आज भी तो आप सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुद्धिमान व्यक्ति बार-बार ठोकर नहीं खाता. आप सीएए, एनपीआर और एनआरसी के नाम पर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. आप समाज की अपूरणीय क्षति कर रहे हैं. जिस मशीनरी को विकास के कामों में जुटना था, भ्रम और अव्यवस्था पैदा करके कुछ लोग उनकी ऊर्जा को डायवर्ट करना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर सीएए, एनपीआर और एनआरसी के नाम पर भ्रम उत्पन्न करने का आरोप लगाया.