नई दिल्ली: दिल्ली में हुई हिंसा में कई इलाके काफी प्रभावित हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि वे हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री लोगों को मुहैया कराएगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है. इस मीटिंग में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री कैलाश गहलोत और अन्य उच्च अधिकारी शामिल हुए.
बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. हालांकि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है.