वॉशिंगटनः दो दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने देश लौट चुके हैं . साथ ही ले कर गए है भारत की बेहतरीन यादें. भारत के इस आवभगत का डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट कर आभार जता चुके हैं.
अब उनकी बेटी इवांका ने भी आभार जताया है. सोशल मीडीया पर भारत के खूबसूरत लम्हों को जिसे तस्वीरों में कैद किया गया था पेज पर शेयर कर अच्छे दौरे के लिए भारत को शुक्रिया कहा है.
The grandeur and beauty of the Taj Mahal is awe inspiring! 🇺🇸 🇮🇳 pic.twitter.com/jcYwXHxf4c
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) February 24, 2020
बता दें भारत आने से पहले ही सुर्खियों में रहीं इवांका ट्रंप ने अमेरिका लौटकर ताज महल के सामने खिंचवाई गई एक तस्वीर शेयर की है.
तस्वीर में इवांका के साथ उनके पति जेरेड कुशनर भी दिख रहे हैं. दोनों से प्यार की इस निशानी के सामने हाथ पकड़कर यह तस्वीर खिंचवाई है, जिसमें इवांका ताज की खूबसूरती को निहार रही हैं. फोटो के साथ इवांका ने लिखा, ‘शुक्रिया भारत’.
Thank you India! 🇺🇸🇮🇳
📷 @al_drago @Reuters pic.twitter.com/zdDugTOYqb— Ivanka Trump (@IvankaTrump) February 26, 2020
वहीं अमेरिका पहुंच अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी भारत की तारीफ की. उन्होंने भारत को महान देश बताते हुए दौरे को सफल बताया.
अमेरिकी राष्ट्रपति 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर थे. उन्होंने इस दौरान भारत के साथ 3 अरब डॉलर का रक्षा सौदा किया.
उनके लिए अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें एक लाख से अधिक लोग मौजूद थे.