हरियाणा(कुरुक्षेत्र): सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस सड़क दुर्घटना में ना जाने कितनों की मौत हो चुकी है. ऐसी ही एक दुर्घटना कुरुक्षेत्र से सामने आया है. हरियाणा में इन्द्री से पेहोवा जा रही बस वीरवार सुबह पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं 40 सवारियां गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा पिहोवा जाते समय ज्योतिसर के निकट हुई. हादसे की वजह ड्राईवर की लापरवाही बताई जा रही है.
बस में सवार यात्रियों के मुताबिक, ड्राईवर ओवर स्पीड होने के बावजूद मोबाइल फोन पर बातें कर रहा था. उसे कई बार टोका भी गया, लेकिन वह नहीं माना. बस अनियंत्रित हुई, जिसे वह संभाल नहीं सका और वह डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जाकर पलट गई.
गनीमत रही कि उस समय कोई दूसरा वाहन नहीं आ रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. राहगीरों और ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया. हादसे में एक पुलिसकर्मी व होमगार्ड जवान समेत करीब 40 सवारियां घायल हैं.
बताया गया है कि कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर पिछले तीन वर्षो से करीब एक किलोमीटर से ज्यादा हिस्सा टूटा हुआ है. इसी जगह पर हादसा हुआ है.