रांची: खेलकूद एवं युवा कार्य निर्देशालय द्वारा रांची के खेलगांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज चेस टूर्नामेंट में पटना के सुधीर कुमार सिन्हा सातवें राउंड के बाद भी शीर्ष स्थान पर बने है. वहीं महिला वर्ग में पांचवें राउंड के बाद बिहार की रिंकी सिंह और मिंकी सिन्हा शीर्ष पर बनी है.
जयपुर के दीपक कटियार एवं रवि कुमार गौतम 6-6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं. महिला वर्ग में पांचवें राउंड के बाद बिहार सेक्रेटेरिएट की नेहा सिंह और मिंकी सिन्हा 5-5 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है. वहीं सेंट्रल दिल्ली सेक्रेटेरिएट की छवि गुप्ता, कर्नाटक की टी.आशा, महाराष्ट्र की स्वाती मार्के, छत्तीसगढ़ की सोनिया भगत 4-4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम है.
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज के आयोजन सचिव राज्य खेल समन्वयक खेलकूद एवं युवा कार्य निर्देशालय, रांची, झारखंड, उमा जायसवाल प्रतियोगिता के दौरान इंडोर स्टेडियम में उपस्थित रहे. यह टूर्नामेंट कन्वीनर दिल्ली के अतुल मिश्रा एवं चीफ आर्बिटर दीपक कुमार की देखरेख में की जा रही है.