खूंटी: तोरपा में JSPLS और प्रदान से जुड़ी सखी मंडलों ने आज आमसभा का आयोजन किया. कार्यक्रम की शरुआत मुख्य अतिथि उप प्रमुख सोफिया सुल्ताना, जिला परिषद सदस्य जय मंगल गुड़िया, JSLPS के अजीत बा व विभिन्न पंचायतों की मुखिया ने दीप प्रज्वलन कर किया.
आजीविका, पोषण, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, मुर्गीपालन समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतेर कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. साथ ही आमसभा में महिलाओं ने हस्तनिर्मित सामानों का स्टॉल लगाकर बिक्री भी की. सखी मंडलों द्वारा पूरे वर्ष के आय – व्यय का व्योरा भी महिलाओं ने प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तोरपा के आठ पंचायतों से 432 महिला मंडल की महिलाएं शामिल थीं.
आमसभा में तोरपा के जिला परिषद सदस्य जयमंगल गुड़िया ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं आज पूर्व की तुलना में ज्यादा सशक्त हो गयी हैं. महिलाओं के सशक्त होने से डायन प्रथा समेत कई अंधविश्वास दूर हो गए हैं. आजीविका के क्षेत्र में भी खूंटी, तोरपा की महिलाओं ने सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है.
वार्षिक आमसभा के दौरान संकुल संगठन की बोर्ड दीदियों ने संकुल संगठन के आय व व्यय का लेखा-जोखा आम सभा में उपस्थित लोंगो के समक्ष प्रस्तुत किया. बोर्ड की दीदियों द्वारा उल्लेख किया गया कि गठन के पश्चात अब तक पांच लाख सात हजार नौ सौ बारह रु (5,07,912 रु) का कुल लाभ तोरपा संकुल संगठन को प्राप्त हुआ है.
उपस्थित अतिथियों ने अपने वक्तव्य में महिला सशक्तीकरण, आर्थिक सशक्तिकरण व सामाजिक सशक्तिकरण का वृहद रूप से चर्चा की. इस आयोजन को भव्य बनाने और एक सकारात्मक संदेश का प्रवाह करने के उद्देश्य से महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ घरेलू हिंसा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया.
इस कार्यक्रम में विभिन्न एजेंसियों ने अपने – अपने स्टाल लगाए. जिसमें प्रदान, पी.एच.आर.एम, सिजेन्टा व शांति महिला मंडल व मर्चा शामिल थे.
Also Read This: स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, खाद्य एवं औषधि की समीक्षा
तोरपा महिलासंघ के कार्यक्रम में उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, मुखिया शिशिर तोपनो, तोरपा बैंक के अधिकारी, JSLPS और प्रदान से जुड़े मोनालिसा, शिवांगी, रवि, अजीत, स्नेहा समेत पंचायत प्रतिनिधि और आठ पंचायतों की सखी दीदियां भी शामिल थीं.