चंडीगढ़: गुरुवार को सुबह बजट सत्र के 5वें दिन पंजाब विधानसभा परिसर में कामकाज शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा और किसान विंग के प्रधान विधायक कुलतार सिंह संधवां के नेतृत्व में राज्य के किसानों और मजदूरों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
इस मौके ‘आप’ विधायकों ने मुंह पर मास्क बांधकर सरकार पर तंज कसा, क्योंकि बीते दिन सदन में राज्यपाल के भाषण पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि चीन में कोरोना वायरस फैलने के कारण नौजवानों को स्मार्टफोन देने में देरी हो रही है.
रोष प्रदर्शन के दौरान हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा और कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार की घटिया कारगुजारी पर चीन के कोरोना वायरस का नहीं, बल्कि ‘करो न वायरस’ का असर है. इसी ‘करो न वायरस’ के कारण कैप्टन सरकार ने पिछले तीन वर्षों से न तो कोई चुनावी वादा पूरा किया और न कोई काम किया है.
इससे न केवल किसान और मजदूर दिक्कतों का सामना कर रहें हैं, बल्कि हर वर्ग दुखी और निराश है. आप नेताओं ने किसानों मजदूरों की पूर्ण कर्ज माफी, लावारिस पशुओं के नुकसान को रोकने, दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर पंजाब में भी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर लाभ देने, मजदूरों के कर्जे माफ और मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी जारी करने सहित कई मुद्दे उठाए.