*जिस क्षेत्र में आप नौकरी की इच्छा रखते हैं, उसके अनुरूप खुद को तैयार करें…….. सितामनी तिर्की, नगर पंचायत अध्यछ
लातेहार: जिला खेल स्टेडियम के मैदान में शुक्रवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला- 2020 का आयोजन हुआ. रोजगार मेला का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, जिला नियोजन पदाधिकारी संदीप किस्पोट्टा और श्रम अधीक्षक बब्बन सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
रोजगार मेला में 11 कंपनियों के प्रतिनिधि, कुल 5547 पदों पर चयन करने के लिए पहुंचे. इनमें योग्यता के आधार पर 162 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला, वहीं 325 युवाओ को सेकंड राउंड के लिए शार्टलिस्ट किया गया.
चयनित युवाओं को नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की और श्रम अधीक्षक बब्बन सिंह ने नियुक्ति पत्र सौंपा. वर्तमान समय मे नियोजनालय में कुल 7500 युवक-युवतियां पंजीकृत हैं. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने कहा कि ”रोजगार चाहे जो हो, उसके लिए योग्यता की आवश्यकता होती है.
वर्तमान समय मे हर क्षेत्र में रोजगार के लिए कड़ी प्रतियोगिता है. उन्होंने कहा कि आप जिस नौकरी की इच्छा रखते हैं उसके अनुरूप खुद को तैयार करना जरूरी है. अपने आत्म विश्वास को मजबूत रखें.
Also Read This: रफ्तार का कहर एक बार फिर चंदवा में, बाइक व ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, तीन घायल
श्रम अधीक्षक बब्बन सिंह ने कहा कि कौशल विकास के लिए लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बैंकों द्वारा ऋण देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. वैसे लोग जो व्यवसाय करना चाहते हैं वे विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इस मौके पर काफी संख्या में युवक युवतियां उपस्थित थे.