रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने हेमंत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या दिल्ली की अमन चैन खोने के बाद भी सरकार ने सीख नहीं लिया हैं. क्या भड़काऊ भाषण देने वाला कन्हैया कुमार को रांची में सभा करने देने की क्या आवश्यकता पड़ गई और यह सरकार ने कन्हैया कुमार को सभा का परमिशन क्यों दिया. क्या कल रांची में अगर अमन चैन खो जाएगा तो इसकी जिम्मेदारी सिर्फ हेमंत सरकार की नहीं होगी.
बरनवाल ने कहा कि रांची हमारा अमन चैन का शहर है और ऐसे किसी भी भड़काऊ भाषण देने वाले नेता को रांची (कडरू) में प्रतिबंध लगा देना चाहिए. सभा तो बिल्कुल करने नहीं देना चाहिए.