हजारीबाग: पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसील भवन के निकट कटकमसांडी पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य रूबी खातून के पति मिस्बाहुल इस्लाम के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. घटना में मिसबाहुल बाल-बाल बचे. मौके पर गोली चलाने वाले अपराधी को लोगों ने दौड़ाकर धर-दबोचा और पेलावल पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं पकड़े गए युवक के साथ दूसरा साथी भागने में सफल रहा. पेलावल थाना में बंद युवक अपना नाम पुलिस को आजाद आलम बताया. वह रामगढ़ के पतरातू का रहने वाला है. पेलावल थाना प्रभारी का कहा कि घटना के बाबत मिस्बाहुल इस्लाम ने आवेदन दिया है.
फिलहाल पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. बताया गया है आजद ने पुलिस के समक्ष बताया कि हरहद निवासी जीशान के कहने पर वह मिसबाहुल पर उसने गोली चलाई. पुलिस ने उस हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिससे गोली चली.
बताते चलें कि मिस्बाहुल इस्लाम की लोगों के बीच समाज सेवी के रूप में पहचान है. पुलिस कुछ कारण को जानने में जुटी हुई है कि आखिर गोली क्यों चलाई गई और मिसबाहुल इस्लाम का जिशान जान क्यों लेना चाहता है.