अमन राज,
गोड्डा(पथरगामा): शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल पथरगामा के बच्चों को हिंदुस्तान ओलंपियाड में वर्ष 2019 -20 में जिले में टॉप हुए स्कूल के 5 बच्चों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं चेक देकर धनबाद में पुरस्कृत किया गया.
प्रशस्ति पाने वाले छात्रों में (क्लास 1) रंजीत कुमार महतो, (क्लास 2)अंकिता भारती, (क्लास 3) हर्ष राज, (क्लास 4) एमडी फैजल तथा (क्लास 6) सुमेधा कुमारी है.
डीएवी स्कूल पथरगामा के निदेशक संतोष कुमार महतो ने इन बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे पूरे लगन और मन लगाकर पढ़ें ताकि अपने स्कूल के साथ-साथ प्रखंड तथा जिला का भी नाम रोशन कर सके.