गोड्डा(पथरगामा): शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मोटरसाइकिल से धक्का लग जाने से घाट पथरगामा निवासी दुर्गा पंडित का 7 वर्षीय पुत्र राजाराम पंडित घायल हो गया.
राजाराम का सर फट गया था, जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
बताया जाता है कि राजा राम पंडित सड़क पार कर रहा था, उसी दरमियान गोड्डा से महागामा की तरफ जा रहे अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने धक्का मार दी. मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहा.