रांची: खिजरी विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अंतु तिर्की ने कहा है कि जब से डॉ. दिनेश कुमार सिंह रिम्स के निर्देशक बने है तब से हर निर्णय यहां के आदिवासी मूलवासी के विरुद्ध ही किया जा रहा है. प्रो.दिनेश कुमार सिंह के रिम्स निर्देशक बनने के कार्यकाल में जो नियुक्तियों की प्रक्रिया हो रही है उसमें आरक्षण का पालन नहीं किया जा रहा है. रिम्स में निकलने वाले नियुक्तियों में लगातार आदिवासियों के लिए आरक्षित पद 0(शून्य) करके प्रकाशित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि रिम्स के निर्देशक के खिलाफ जो भी आवाज उठाते है, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और अपमानित किया जाता है, खासकर आदिवासी डॉक्टरों को. आदिवासी डॉक्टरों को प्रताड़ित करना बंद करे अन्यथा “आदिवासी समाज“ निर्देशक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को बाध्य होगी.
उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह की है कि इस गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए.