दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में लंबे समय से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच वहां पर धारा 144 लागू कर दी गई है.
मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने शाहीन बाग में धारा 144 लागू की है.
पुलिस ने सूचना जारी की है कि शाहीन बाग में लोग भीड़ न जुटाएं और प्रदर्शन न करें. आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शाहीन बाग में पिछले ढाई महीने से महिलाएं लगातार धरने पर बैठी हैं और नागरिकता कानून को खत्म करने की मांग कर रही हैं.