नई दिल्ली: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ कानपुर न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है. याचिका दाखिल करने वाले ने स्वरा भास्कर पर जाति, धर्म और समुदायों को बांटने के साथ ही अविश्वास पैदा करने का आरोप लगाया है.
एक शख्स विजय बक्शी की ओर से दाखिल की गई याचिका में स्वरा भास्कर पर समाज में विद्वेष फैलाने, जाति-धर्म और समुदायों को बांटने का आरोप लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विजय बख्शी के मुताबिक, स्वरा भास्कर एक जानी मानी हस्ती हैं, लेकिन वो अपने कथनों, भाषणों और ट्वीट के द्वारा समय-समय पर भारत सरकार, उच्चतम न्यायालय, सुरक्षा एजेंसियों के विरुद्ध टिप्पणी करने और समाज में भेदभाव पैदा करने का काम कर रही हैं.
शख्स का ये भी कहना है कि इससे देश की छवि तो खराब हो ही रही है, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नुकसान हो रहा है. कोर्ट में याचिका की सुनवाई के लिए 20 मार्च की तारीख दी गई है.