रांची: राजधानी रांची में एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसके कारण लोगों ने चिकेन और मछली खाना कम कर दिया है. अचानक से इनकी मांग घट गई है.
वायरल मैसेज में कहा गया कि ब्यालर चिकन में कोरोना वायरस पया गया है. तमाम लोगों से गुजारिश की जाती है कि चिकेन का कुछ दिनों तक इस्तेमाल नहीं करें.
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि चिकेन खाने पर उन्हें भी कोरोना वायरस जैसी बीमारी हो सकती है. जिस कारण से लोगों ने चिकेन खाना कम कर दिया और कई लोगों ने छोड़ भी दिया है. इसी के डर से मछली की मांग भी कम हो गई है. चिकेन और मछली खरीदारों की संख्या में कमी आई है. चिकेन विक्रेता समीर का कहना है कि उनकी बिक्री में करीब 40 प्रतिशत गिरावट आई है. चिकेन की बिक्री दिन पर दिन घटती जा रही है.
पशुपालन विभाग के डॉक्टर समीर सहाय ने बताया कि जो मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसमें सच्चाई नहीं है. उन्होंने बताया कि चिकेन में ऐसी किसी भी बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि मांस खाते वक्त उसे अच्छे से पका लेना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी से बचा जा सके.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने नोबेल कोरोना वायरस को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें एहतियात के तौर पर कच्चे मीट का सेवन नहीं करने की सलाह दी गई है.