लातेहार: लातेहार एस.पी प्रशांत आंनद को मिली गुप्त सूचना पर बालूमाथ एसडीपीओ रणवीर सिंह ने करवाई करते हुए रांची- चतरा मार्ग पर बालूमाथ मुख्यालय स्थित सौरव ढाबा के पास से अवैध कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया गया.
इस दौरान ट्रक के ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे. इस ट्रक में 23 टन कोयला लोड है जिसे बालूमाथ पुलिस ने जब्त कर थाना ले आयी और गाड़ी के ड्राइवर और मालिक पर बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है. ट्रक का नंबर CG 04 JC 6203 है. वहीं इस अभियान में बालूमाथ पु.अ.नि कुमार अश्वनी सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.