गोड्डा: प्रखंड क्षेत्र के डेरमा पंचायत के सनौर गांव में शिवशक्ति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बसंतराय प्रखंड प्रमुख स्वीटी देवी ने फीता काटकर किया.
मालूम हो कि आठ दिवसीय क्रिकेट मैच का ये लगातार पांचवा वर्ष मां दुर्गा स्टेडियम मेला मैदान सनौर में आयोजित हो रही है. उद्घाटन मैच नवोदित नवयुवक संघ सनौर बनाम लोचनी के बीच खेला गया जिसमें सनौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. वहीं लोचनी की टीम ने अपने बल्लेबाजी के पारी की शुरुआत करते हुए निर्धारित दस ओवर में सभी विकेट को गंवाते हुए महज 48 रनों के लक्ष्य दिया.
वहीं जवाबी पारी में सनौर की टीम ने महज पांचवें ओवर में ही सभी विकेट को सुरक्षित रखते हुए दस विकेट से उद्घाटन मैच में जीत दर्ज कर लिया. मालूम हो कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान सनौर की टीम के कप्तान मुकेश कुमार ने अपने विपक्षी टीम को दो ओवर में तीन विकेट लेते हुए मात्र एक रन दिया. पूरे मैच के दौरान अम्पायरिंग कौशल वत्स”गुड्डू” और डब्लू साह ने किया, मैच का आंखों देखा हाल अमृत राज के द्वारा कॉमेंट्री कर किया जा रहा था, वहीं स्कोरिंग कार्तिक के द्वारा किया गया.
मौके पर प्रखंड प्रमुख स्वीटी देवी, सुरेंद्र प्रसाद झा, दिवाकांत ठाकुर, मुन्नी कुमारी, उपमुखिया अभय कुमार मिश्र, महानंद झा सहित कमिटी के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे.