असम: असम से एक बहुत ही भयावह घटना सामने आ रही है. यहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले 7 बच्चों ने पहले तो एक 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद उसे मारकर लाश को जंगल में पेड़ से लटका दिया. विश्वनाथ जिले से इस जुर्म के आरोप में 7 छात्रों को रविवार को पुलिस ने पकड़ लिया.
विश्वनाथ जिले के चाकला गांव में यह घटना हुई. इन सात छात्रों ने हाल ही में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा दी है. पुलिस के अनुसार, छात्रों ने अपराध के बाद नाबालिग बच्ची को मारकर पेड़ से लटका दिया. घटना शुक्रवार की है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे, अब उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है.
पीड़िता के चाचा ने बताया कि बच्ची जब शुक्रवार को घर नहीं लौटी, तो वे चिंतित हो गए थे. इसके बाद उन्होंने लड़की की तलाश करनी शुरू की, हालांकि लड़की का कोई पता नहीं लग रहा था. इसके बाद उन्हें गांव के ही दो लड़कों पर शक हुआ. इन लड़कों की तलाश की जाने लगी. एक दिन बाद लड़कों को जंगल में देखा गया.
चाचा ने बताया कि जैसे ही उन लड़कों की नजर लड़की के परिवार के सदस्यों पर पड़ी, वे वहां से भागने लगे. इससे परिवारवालों को उन पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद जंगल में लड़की की तलाश की गई तो उसका एक पेड़ से लटका शव मिला.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के बाद आरोपियों ने पार्टी के बहाने लड़की को एक मकान में बुलाया. इसके बाद सबने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. ऐसा शक है कि बच्ची के साथ शुक्रवार को दुष्कर्म किया गया और मकान के पास ही एक पेड़ से उसको लटका दिया गया. लड़की का शव शनिवार को बरामद हुआ.