रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज रांची के कांके के सीमर टोली स्थित गिरिजा ट्रस्ट द्वारा संचालित शान्ति स्वरूप विद्यालय के बच्चों को राज भवन आमंत्रित कर उन्हें प्रोत्साहित किया. राज्यपाल ने उन्हें पूरी निष्ठा एवं लगन से पढ़ने के लिए कहा.
उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ उनमें निहित कला-संगीत प्रतिभा के सन्दर्भ में भी जानकारी प्राप्त की. शान्ति स्वरूप विद्यालय के बच्चों द्वारा उक्त अवसर पर राज्यपाल के समक्ष राज भवन भ्रमण के सन्दर्भ में अपने-अपने अनुभव को साझा किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने गाना भी सुनाया. विद्यालय के लगभग 150 बच्चे आये हुए थे.
राज्यपाल द्वारा उक्त अवसर पर बच्चों को नोट बुक, पैंसिल बॉक्स, चॉकलेट आदि दिया. साथ ही उन्होंने विद्यालय के लिए दो सेट बल्ले, गेंद तथा विकेट, दो वॉलीबॉल, एक कैरम उपलब्ध कराया गया. विदित हो कि इससे पूर्व राज्यपाल ने उक्त विद्यालय को अपने विवेकाधीन मद से दो लाख की राशि प्रदान की थी. सभी बच्चों ने राज भवन परिसर का भ्रमण किया.