नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) ने बाजार में एक खास ऑफर पेश किया है। इससे पहले कंपनी ने इन रिचार्ज प्लान के साथ उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा देती थी। लेकिन इस ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को कंपनी के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ रोजाना 2 जीबी से ज्यादा डाटा मिलेगा. इसके अलावा उपभोक्ताओं को कंपनी की तरफ से पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मिलती रहेगी। तो आइए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान के बारे में.
249 रुपये वाला Vodafone-idea का प्लान
कंपनी के लेटेस्ट ऑफर के तहत आपको इस प्लान के साथ प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलेगा. साथ ही आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. इसके अलावा कंपनी आपको प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन देगी. वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है.
399 रुपये वाला प्लान
कंपनी के लेटेस्ट ऑफर के तहत आपको इस प्लान के साथ प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलेगा. साथ ही आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. इसके अलावा कंपनी आपको प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन देगी. वहीं, इस पैक की वैधता 56 दिनों की है.
599 रुपये वाला प्लान
कंपनी के लेटेस्ट ऑफर के तहत आपको इस प्लान के साथ प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलेगा. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. इसके अलावा कंपनी आपको प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन देगी. वहीं, इस पैक की वैधता 84 दिनों की है.
तीनों प्रीपेड प्लान में कुल इतना जीबी डाटा मिलेगा
वोडाफोन-आइडिया के 599 रुपये वाले प्लान में कुल 252 जीबी डाटा मिलेगा, जब्कि इससे पहले कुल 126 जीबी डाटा मिलता था. इसके अलावा 399 रुपये के प्लान में कुल 168 जीबी डाटा मिला है और इससे पहले 84 जीबी डाटा मिला था. वहीं, दूसरी तरफ 249 रुपये वाले प्लान की बात करें तो कंपनी इसमें यूजर्स को कुल 84 जीबी डाटा देगी और इससे पहले 42 जीबी डाटा दिया जाता था.