उत्तर प्रदेश: हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को गंदगी नालियों में भर जाने को लेकर हुए विवाद में छह लोग घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया की हरदोई में देहात कोतवाली क्षेत्र के महोलिया शिवपाल गांव निवासी रामू ने अपना सेफ्टी टैंक साफ कराया था. उसकी सारी गंदगी नालियों में भर गयी थी. मोहल्ले वालों ने एतराज जताया. मोहल्ले वालों के एतराज जताने पर उसके परिवार की महिलाओं और मुहल्ले की महिलाओं में आपस में कहासुनी होने लगी.
आपस में जब कहासुनी बढ़ी तो रामू और उसके पुत्र विशाल ने अपनी मकान की छत पर चढ़कर अपनी लाइसेंसी बंदूक और तमंचे से नीचे सड़क पर एतराज जता रहे मोहल्ले वालों पर फायरिंग कर दी.
उन्होंने बताया कि फायरिंग से सड़क पर खड़े छह लोग घायल हो गए जिसमें पांच महिलाये शामिल है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी पिता और उसका बेटा फरार हो गए। पुलिस ने उनके घर से लाइसेंसी बंदूक बरामद की है। सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है।