रांची: भाजपा विधायकों द्वारा विधानसभा में बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर हंगामे पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा है कि न्याय दबाव में नहीं होता है, प्रक्रिया के तहत ही न्याय मिलेगा.
विधानसभा अध्यक्ष नेविपक्षी सदस्यों को शांत कराने की कोशिश करते हुए कहा कि न्याय दबाव में नहीं होता है, न्याय निश्चित होगा, लेकिन दबाव न डाले.
उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्याय मिलता है, यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने भाजपा विधायकों से अपील की है कि वे शांत हो जाए और अपनी सीट पर जाकर बातों को रखें.
विधानसभा अध्यक्ष के बार-बार समझाने और आग्रह के बाद भी भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रहा, जिसके कारण सभा की कार्यवाही को प्रश्नोत्तरकाल के दौरान स्थगित करनी पड़ी.
वहीं द्वितीय पाली में भी हंगामे के बीच ही तृतीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हो गया. इस दौरान भाजपा विधायक आसन में आकर लोकतंत्र की हत्या बंद करो, नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देना होगा का नारा लगाते रहे. भाजपा विधायक अपने साथ पोस्टर भी ले कर आये थे, जिसे मार्शलों ने छीन लिया.