रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही पूरी तरह से बाधित रही. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण पहली बार में सदन की कार्यवाही को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एक बार स्थगित करना पड़ा और सदन की कार्यवाही दुबारा शुरू होने पर वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया.
इस दौरान वित्तमंत्री ने राज्य के वित्त एवं विकास को लेकर श्वेतपत्र भी प्रस्तुत किया. भोजनावकाश के बाद दूसरी पाली में निर्दलीय विधायक सरयू राय द्वारा लाये गये कटौती प्रस्ताव पर चर्चा हुई, लेकिन हंगामे के कारण कोई चर्चा नहीं हो पायी, जिसके बाद विधायक सरयू राय ने अपने कटौती प्रस्ताव को वापस ले लिया और सभा ने चालू वित्तीय वर्ष के तृतीय अनुपूरक बजट तथा तत्संबंधी विनियोग विधेयक को भी मंजूरी प्रदान कर दी.
दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. लेकिन विपक्षी सदस्य अपनी मांगों को लेकर फिर से वेल में आकर हंगामा करने लगे जिसके कारण कटौती प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हो सकी और विधायक सरयू राय ने अपने कटौती प्रस्ताव को वापस ले लिया.
हंगामे के बीच ही तृतीय अनुपूरक बजट और तत्संबंधी विनयोग विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान कर दी गयी. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.