अमेठी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अमेठी पहुंचे. इससे पहले उनका लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस सदस्यों ने भव्य स्वागत किया. वह यहां से सड़क के रास्ते गौरीगंज पहुंचे और यहां के चौक स्थित कांग्रेस नेता डॉ. गंगा प्रसाद के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.
राहुल गांधी अमेठी में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग बैठक कर लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा करेंगे. यह पहली बार है जब स्मृति ईरानी के हाथों हार झेलने के बाद राहुल अमेठी में हैं. बैठक में ग्राम पंचायत अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ता, पीसीसी व डीसीसी पदाधिकारी शामिल होंगे.
Also Read This:- बोकारो : कमाण्डर व सिपाही को 2500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, एसीबी ने किया गिरफ्तार
राहुल गांधी की इस यात्रा का संदेश यह है कि भले ही वह अमेठी से चुनाव हार गए हैं, लेकिन उनका आत्मीय रिश्ता अमेठी से बना हुआ है. यह उनकी कर्मभूमि है, जो उन्हें विरासत में मिली है और इसे वह संभाल कर रखना चाहेंगे. अमेठी ऐसी संसदीय सीट रही है जिसका कांग्रेस और खासकर गांधी परिवार से गहरा रिश्ता रहा है.