गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो ने क्रिकेट सीजन को देखते हुए अपने यूजर्स के लिए नया ऑफर पेश किया है। इसकी कीमत 251 रुपए है। कंपनी ने इसे क्रिकेट सेशन डाटा पैक का नाम दिया है। बता दें कि कंपनी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप को देखते हुए इस प्लान ऑफर किया है।
क्रिकेट सेशन डाटा पैक में खास
इस डेटा पैक की कीमत 251 रुपए है, जिसमें यूजर्स को 51 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इस डेटा में कुल 102GB 4G डेटा दिया जाएगा। यानी रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। यानी आप इस जियो का ये डेटा प्लान लेते हैं तब पूरा वर्ल्ड कप अपने फोन पर ही देख पाएंगे। यदि डेली लिमिट खत्म हो जाती है तब भी इंटरनेट चलता रहेगा। हालांकि, इसकी स्पीड 2G में कन्वर्ट हो जाएगी।
ऐसे कराएं रिचार्ज
जो यूजर्स इस प्लान को लेना चाहते हैं उन्हें माय जियो ऐप या फिर रियालंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से इस प्लान को रिचार्ज कराया जा सकता है। प्लान का पेमेंट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से किया जा सकता है।
जियो टीवी और हॉटस्टार पर दिखेगा मैच
रिलायसं जियो ने एक बार फिर हॉटस्टार ऐप के साथ करार किया है। यानी जियो यूजर्स JioTV की मदद से हॉटस्टार पर जाकर सभी मैच देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग से किसी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं करना होगा। यानी सिर्फ इंटरनेट डेटा खर्च करके मैच देखा जा सकता है।