दिल्ली: कामखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर एक साल देह शोषण करने के बाद सरकारी नौकरी लगते ही युवक पलट गया और शादी करने से इनकार कर दिया. इस मामले में मध्यप्रदेश गुना जिले के मृगवास निवासी आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है.
कामखेड़ा थानाप्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने न्याय पाने के लिए झालावाड़ एसपी कार्यालय में परिवाद पेश किया था. जिसमें उसने बताया कि मध्यप्रदेश गुना जिला मृगवास निवासी रामहेत पुत्र मांगीलाल से एक वर्ष पहले उसकी सगाई हुई थी. तब से उसका घर पर आना जाना शुरू हो गया. युवक इस दौरान युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा.
आरोपी युवक की मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल की नौकरी लग गई. इसके बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया. परिजन व रिश्तेदारों के समझाने के बाद भी वह शादी करने के लिए राजी नहीं हुआ. जिस पर पीड़िता के पिता ने परेशान होकर एसपी ऑफिस में परिवाद दिया. वहां से मिले आदेश पर कामखेड़ा थाने में ज्यादती का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.