नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा को लेकर बुधवार को भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. विपक्ष हिंसा पर तत्काल चर्चा कराने की मांग कर रहा है पर सरकार होली के बाद चर्चा कराने के लिए तैयार है.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने दिल्ली हिंसा को लेकर नियम 267 के तहत राज्यसभा में स्थगन का प्रस्ताव दिया है.
बजट सत्र के दूसरे चरण का आज तीसरा दिन है. पिछले दो दिनों में बजट सत्र दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ चुका है. वहीं आज भी दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में हंगामें के आसार हैं.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने दिल्ली हिंसा को लेकर नियम 267 के तहत राज्यसभा में स्थगन का प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव और जावेद अली खान ने भी दिल्ली हिंसा को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है.