बिहार: बिहार में नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण दो युवकों की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि काको बिगहा गांव के निकट कल देर रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सड़क पर अंधेरा था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में इसी थाना क्षेत्र के काको बिगहा गांव निवासी विकास कुमार (18) और नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव निवासी प्रेम कुमार (19) शामिल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.