मुंबई: बुधवार को बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. मंगलवार को हांलाकि बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली थी. लेकिन आज फिर बाजार में लाल निशान में शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 70 प्वाइंट और निफ्टी करीब 20 प्वाइंट की कमजोरी के साथ खुला है.
बुधवार को रुपये की तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है.
बुधवार को रुपये की तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 0.3 परसेंट तेजी के साथ खुला.
कोरोनावायरस के असर से लगाातार सात दिनों के गिरने के बाद बाजार ने मंगलवार को वापसी की थी. मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 479.68 प्वाइंट चढ़ कर बंद हुआ. सेंसेक्स बढ़ कर 38,623.70 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 170.55 पर चढ़ कर 11,303.30 पर बंद हुआ.
वेदांता, हिंडाल्को, सन फार्मा, टाटा स्टील और ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़े जबकि बजाज ऑटो, यस बैंक और आईटीसी के शेयर गिरे. सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऊपर थे. बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में एक फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.