हरियाणा: हरियाणा के फरीदाबाद में ईडी और आयकर विभाग ने कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के फरीदाबाद और गुड़गांव के परिसरों में तलाशी ली. इसके साथ ही ईडी ने उनके समर्थकों के आवास की भी तलाशी ली. ललित नागर तिगांव से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं.
आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के हरियाणा स्थित कई परिसरों पर बुधवार को छापे मारे. सुबह से ही लगातार इनकम टैक्स की टीम दस्तावेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स ने ललित नागर को नोटिस भेजा था, लेकिन जवाब से संतुष्ट नहीं होने की वजह से ये छापेमारी की गई.
ललित नागर और उनका परिवार घर के अंदर ही है और सभी के फोन टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. ललित नागर का कहना है कि पहले भी दो बार इस तरह की छापेमारी की जा चुकी है और आयकर विभाग की टीम केवल परेशान करने के लिए पहुंची है. ललित नागर का आरोप है कि पहले भी दो बार उनके यहां छापेमारी हो चुकी ह.। उनका ये भी आरोप है कि आयकर विभाग की टीम केवल परेशान करने के लिए पहुंची है.