जमशेदपुर: जुगसलाई पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचते दो युवकों को रंगे हाथ दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से 42 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है.
जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में ब्राउन शुगर का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस दौरान छापेमारी कर मोहम्मद अहसान और मोहम्मद विक्की को हिरासत में लिया गया. जिससे तलाशी के क्रम में दोनों के पास से कुल 42 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई.
उन्होंने बताया कि इसका बाजार मूल्य लगभग 55 से 60 हजार रुपए है. हालांकि यह ब्राउन शुगर कहां से आ रहा है इसकी जांच किए जाने की बात उन्होंने कही. वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. आपको बता दें कि जमशेदपुर से सटे सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर क्षेत्र में ब्राउन शुगर का काला साम्राज्य चलता है. जहां से नजदीकी इलाकों में धड़ल्ले से ब्राउन शुगर की बिक्री जारी है. वैसे दोनों जिलों की पुलिस ब्राउन शुगर सरगना की तलाश में है. लेकिन दोनों ही जिलों के पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.