रांची: संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कम्बाइंड कम्प्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट 8 मार्च को होगी. टाटीसिल्वे इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, खेलगांव रोड, स्थित डिजिटल जोन (आईडीजेड) में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर रांची द्वारा परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में यह निषेधाज्ञा दिनांक 8 मार्च को सुबह 5 बजे से परीक्षा समापन के 2 घंटा बाद तक प्रभावी रहेगा.