रांची: झारखंड के सरायकेला-खरसावां, धनबाद और लातेहार जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गयी.
सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला जिले के चैका थाना अंतर्गत झाबरी गांव के समीप एनएच- 33 पर आज भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गयी. तेज रफ्तार एक अनियंत्रित वाहन ने चार महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही चारों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच अन्य बुरी तरह से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि आज हाट का दिन था और सभी ग्रामीण हाट के लिए निकले थे. इसी दौरान एनएच- 33 पर रांची की ओर से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा सवार ने महिलाओं को रौंद दिया. उधर घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. वहीं ब्रेजा सवार भागने में सफल रहा है.
फिलहाल घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मृतकों की पहचान की जा रही है. उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 33 को जाम कर दिया है. वहीं पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है.
इधर, धनबाद जिले के भूली स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सड़क किनारे खड़ी क्रेन में एक ट्रक के टकराने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गये.
लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के बेतला-कुटमू-दुबियाखांड़ मार्ग के केचकी औरंगा पुल के समीप बुधवार की देर शाम मोटर साइकिल दुर्घटना में बरवाडीह प्रखंड के कुटमु निवासी बजरंगी मांझी के पुत्र बबलू मांझी (24 वर्ष) की मौत हो गई.