सखी मंडल सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण, एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता की मिसाल बनकर सामने आ रही है। चौपारण प्रखंड को हरा- भरा बनाने के लिये सखी महिला समूह सदस्य के 20000 दीदी एक एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।
इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव अंचल अधिकारी श्री नितिन शिवम गुप्ता के सहयोग एवं चौपारण संकुल संगठन के द्वारा लागत पूंजी लगाकर सभी दीदियों से पेड़ लगवाकर पर्यावरण रक्षा की एक पहल किया जा रहा है।पर्यावरण बचाने के लिए 10000 पौधा मंगाया गया जिसे दिनांक 11/7/19 को वितरित किया जाएगा।
इस कार्य में बीपीएम रंजय गुप्ता, सीसी दिनेश राणा,बबलू कुमार,शंकर प्रजापति,नर्मदा देवी, आईपीआरपी फागुनी देवी के साथ चौपारण संकुल संगठन के पदाधिकारी ने अपनी – अपनी भागीदारी निभाई।