देवघर: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पी) की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत राज्य द्वारा देवघर जिले को 160 का लक्ष्य दिया गया है.
इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जी.एम.डी.आई.सी एवं एल.डी.एम को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के पूर्ति हेतु देवघर जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों से योग्य लाभुकों का चयन किया जाए, ताकि पूरे जिले में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मुहैया कराया जा सके. साथ हीं उन्होंने पी.एम.ई.जी.पी के तहत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को जोड़ते हुए, संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते रणनीति के तहत बेहतर कार्य करें.
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि केंद्र सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को स्व रोजगार के माध्यम से जोड़ना चाहती है. ऐसे में इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि लोग, ग्रामीण क्षेत्र व शहरी इलाकों में छोटे-छोटे कारोबार शुरू कर अपने जीवनयापन के लिए साधन बनायें. साथ हीं अन्य लोगों के जीविकोपार्जन का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं.